देहरादून/डोईवाला – आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने ध्वजारोहण करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी, ध्वजारोहण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी व सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही गर्व व खुशी का दिन है। आजादी के दौरान बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है। जिससे युवाओं में देश भक्ति का जज्बा पैदा होगा साथ ही एयरपोर्ट डायरेक्टर ने एयरपोर्ट की उपलब्धियां व चुनौतियों का भी जिक्र किया।