इस दौरान राज्यपाल ने हस्ताक्षर करके स्वच्छता का संकल्प भी लिया साथ ही सीएम और राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर दो स्वच्छता रथों को रवाना भी किया। वहीं पिछले दो-ढाई वर्षों से राज्य के विश्वविद्यालयों में स्वच्छता व स्मार्ट कैम्पस के लिए काफी बल दिया गया है। राज्यपाल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि जीबी पंत विश्वविद्यालय को स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान मिला है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एवं नए भारत के लक्ष्य को हम सबको गम्भीरता से लेना होगा। मोहल्लों एवं गांवों से एम्बेस्डर बनकर इस अभियान को आगे बढ़ाना होगा। मार्च 2018 तक राज्य के शहरी क्षेत्र को भी पूर्ण रूप से ओ.डी.एफ करने के लक्ष्य के प्रति संकल्पबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता को लेकर भारत सरकार ने तमाम राज्यों को जागरूक किया है और भारत अब स्वच्छता के उच्च शिखर पर आगे बढ़ रहा है। लिहाजा हम चाहते हैं कि हमारा राज्य भी इस ओर बेहतर कदम बढ़ाए।