देहरादून। जिस स्लाटर हाउस पर राज्य में हंगामा चल रहा है उसके निर्माण के लिए भाजपा सरकार ने ही करोड़ों की धन राशी आंवटित की है।
यह बात आज अपने कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस का स्लाटर हाउस मामले में जबरदस्ती घेर रही है जबकि इसके निर्माण के लिए भाजपा सरकार ने ही पैसे उपलब्ध कराये है। उन्होने बताया कि इस मामले में मई 2016 में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग ने राज्यपाल महोदय को रिपोर्ट सौंपी थी। सत्ता में आने के बाद भाजपा ने वित्त आयोग की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी और आयोग की संस्तुतियों पर सरकार ने मुहर लगाई और भाजपा सरकार ने ही इस स्लाटर हाउस के निर्माण हेतु करोड़ों की धनराशी उपलब्ध करायी। वहीं उन्होंने किसानों की समस्याओं पर भी प्रकाश डालते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया।