स्मृति ईरानी को भेजी गयी चिट्ठी और 500 रूपये का चेक हुआ वायरल, चूड़िया खरीदने के लिए भेजा गया था चेक ?

जम्मू कश्मीर में LoC के पास पाकिस्तान द्वारा दो जवानों की हत्या और उनके सिर काटने की हुई घटना को लेकर इस दिनों केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है.

हाल ही में NSUI के मुंबई प्रवक्ता राहुल मिश्रा द्वारा मंत्री स्मृति ईरानी को लिखी गयी एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिसमे Rs. 500 के चेक की फोटो भी हैं। राहुल मिश्र ने चिट्ठी पर बड़े ही विनम्र अंदाज़ में तंज कसते हुए लिखा है कि

आप आतंकवाद के खिलाफ सरकार को ज़िम्मेदार मानते हुए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को चूड़िया भेजना चाहती थी और इस वक्त के जो हालत है आपका अभी भी चूड़िया भेजने का मन होगा इसलिए मैं ५०० रूपये का चेक भेज रहा हूँ …. देशहित में चूड़िया खरीदकर  प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को भेजने का कष्ट करे

राहुल मिश्र की पूरी चिट्ठी पढ़िए:

vision2020news.com इस चिट्ठी और चेक की सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं. 

इससे पहले भी भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव राधिका खेड़ा ने स्मृति ईरानी के घर में चूड़िया भेजी थी राधिका खेड़ा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश के जवानों के सिर काटे जा रहे है। लगातार सेना पर हो रहे हमलों को लेकर सरकार सिर्फ निंदा और श्रद्धांजलि के अलावा कोई कदम नही उठा रही है। जो लोग 2013 में यूपीए सरकार को चूड़िया भेजने की बात कर रहे थे आज उनकी सरकार है देश में हमलें बढ़ रहे है लेकिन चूड़ियाँ वाली मैडम दिख नही रही है। इसलिए उनके निवास स्थान पर आज मैंने चूड़ियाँ भेजी है ताकि वो मोदी सरकार को भेजने की कृपा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here