सोशल मीडिया के जरिये लोगों के साथ संर्पक करना काफी आसानहो गया है। इसी का फायदे उठाते हुए आंतकवादी संगठन भी सोशल मीडिया यानी फेसबुक और ट्वीटर से काफी आसानी से आंतकवाद को बढ़ावा दे रहे है। इन्हीं गतिविधियों को रोकने के लिए ट्वीटर ने बड़ा कदम उठाया है। ट्वीटर ने संदिग्ध अंकाउट की पहचान कर उन्हें बंद कर दिया गया है। ट्विटर के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की है.
ट्वीटर के अधिकारियों के मुताबिक इससे आंतकवाद को बढ़ावा दे रहे लोगों को रोका जाएगा। आतंक के खिलाफ सोशल मीडिया साइट ट्वीटर ने पिछले साल भी तकरीबन सवा लाख अकाउंट्स को बैन किया था. ट्विटर के मुताबिक, आतंक की इस लड़ाई में उनका काम अभी खत्म नहीं हुआ है. पुलिस विभाग के एक बड़े अधिकारी ने दावा किया कि ट्विटर पर सक्रिय आतंकी एक दिन में एक लाख से भी ज्यादा ट्वीट कर लोगों का ध्यान आतंकवाद की ओर खींचते है.
स्पैम फाइटिंग टेक्नोलॉजी ने किया काम आसान
ट्विटर अधिकारियों के मुताबिक, यह वे अकाउंट्स थे जिनपर किसी न किसी तरह से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले ट्वीट किए जाते थे. वहीं इनपर भड़काऊ तस्वीरें, वीडियो और आतंकवाद से जुड़ी खबरों को भी बढ़ावा दिया जाता था. ट्विटर अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ‘स्पैम फाइटिंग टेक्नोलॉजी’ की मदद से आंतकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहें इन अकाउंट्स की पहचान की. जिसके बाद इन अकाउंट्स को ट्रेस कर डिएक्टिवेट कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर पर आईएस के लगभग 50 हजार से ज्यादा अकाउंट्स अभी भी सक्रिय हैं. जिनकी पुख्ता पहचान होते ही ट्विटर उन्हें फौरन बैन कर देता है.