उत्तराखंड के लाखामंडल में एक स्कूल में प्रबंधन लापरहवाही के चलते प्रेशर कूकर फट गया। जिससे रसोई में मौजूद छह छात्राएं और रसोईया झुलस गए। झुलसी हुई छात्राओं में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। छात्राओं को दून असपताल रेफर किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम रविनाथ रमन ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह को पद से मुक्त कर दिया है।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लाखामंडल में दोपहर के भोजन के लिए प्रेशर कुकर में दाल पकाई जा रही थी। जब छात्राएं नाश्ता कर रहीं थी, उसी दौरान कुकर फट गया। इससे छह छात्राओं और रसोइया पर उबलती हुई दाल गिर गई और उनके हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में सभी को 108 एंबुलेंस सेवा से नौगांव (उत्तरकाशी) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डीएम ने उप जिलाधिकारी चकराता प्रेमलाल को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रेमलाल ने स्कूल का दौरा कर घटना की जानकारी ली। घटना सुबह करीब 08.40 बजे की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को मेस में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इस कारण छात्राएं नाश्ते के लिए किचन में गई हुई थीं।
प्रथम दृष्टया प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। छात्राओं को किचन में नाश्ता परोसा जाना किसी भी स्तर से सही नहीं है। जिलाधिकारी ने इसकी मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। विस्तार से जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
–प्रेमलाल, एसडीएम चकराता