अमृतसर में स्कूल बस नाले में गिरी,8 बच्चों के शव बरामद

 bus-with-50-children-falls-into-canal

अमृतसर: अमृतसर में अटारी के पास एक स्कूल बस नाले में गिर गई है. 8 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. 10 बच्चों को अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस बस में करीब 50 बच्चे सवार थे. अन्य बच्चों की तलाश जारी है. इस बस में अधिकतर केजी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे थे.

खबर के मुताबिक, अमृतसर के पास अटारी के माहवा गांव में पुलिया को पार करते वक्त बच्चों से भरी स्कूल बस रेलिंग को तोड़ती हुई डिफेंस नहर में जा गिरी . डीएवी स्कूल की बस थी जिसमें एलकेजी के 35 बच्चे सवार थे . बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी. अब तक 8 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि बाकी अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे के बाद से बस का ड्राइवर फरार है . फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here