नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि स्कूली शिक्षा की व्यवस्था के दायरे से बाहर रहने वाले छात्रों को जोड़ना महत्वपूर्ण है और इसके लिए शिक्षा क्षेत्र में वृहद सामुदायिक भागीदारी का आह्वान किया।
जावडेकर ने कहा, ‘स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर बच्चों को जोड़ना एवं उन्हें स्कूलों में लाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक बदलाव के वाहक हैं। स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर के बच्चों तक पहुंचना राजग सरकार का लक्ष्य है।