स्काउट गाइड के राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा का बीआरसी कैम्प पौड़ी में आयोजन।

0
212

पौड़ी – भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा जनपद पौड़ी के स्काउट गाइड के राज्य पुरूषकार जांच परीक्षा का कैम्प बीआरसी पौड़ी में आयोजित किया गया।

05 दिवसीय कैम्प में जनपद के 51 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे है। इस कैम्प मेे बच्चों को स्काउटिंग के नियमों, टैंट लगाना, हाईकिंग और विभिन्न प्रकार के दक्षता प्रशिक्षण जैसे सुयोग्य नागरिक बनाना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सामाजिक समरसता आदि कई विषयों पर स्काउट गाइड के ज्ञान की परीक्षा होती है। अभ्यर्थियों को महामहीम राज्यपाल द्वारा पुरस्कार देकर प्रमाण पत्र दिये जातें है।


इसी क्रम में आज सभी स्काउट गाइडों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने सभी स्काउट गाइडों को आदर्श नागरिक बनने तथा अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। इस दौरान स्काउट गाइड जिलाधिकारी से मिलकर उत्साहित नजर आये।


इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह राज्य संगठन आयुक्त, अंजलि चंदोला राज्य आयुक्त गाइड, जिला सचिव केसर सिंह असवाल, जिला समन्वय रूपचन्द्र लखेडा, जिला गाइड कमिश्नर शांति रतूड़ी सहित नरेश बिष्ट तथा विभिन्न विद्यालयों के स्काउट उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here