उधम सिंह नगर/गदरपुर – आगामी त्योहारों के तैयारियों को लेकर थाना अध्यक्ष विजेंद्र शाह नेतृत्व में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, व्यापार मंडल सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों का थाना अध्यक्ष विजेंद्र शाह ने मोहर्रम, रक्षाबंधन, 15 अगस्त एवं जन्माष्टमी के त्योहारों को लेकर बैठक में पहुंचे। गणमान्य लोगो के साथ चर्चा के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के विषय में लोगों को बताया।
उन्होंने कहा इस वर्ष मोहर्रम के त्यौहार पर निकलने वाले ताजिए को लेकर उनकी ऊंचाई एवं ताजिया लगाने के मार्ग को निश्चित किया गया है। जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय जनता से सहयोग किए जाने की अपील की है।
थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह ने बताया अमन कमेटी की बैठक में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बहुत से सुझाव दिया गए हैं जिन पर विशेष कर ध्यान देते हुए क्षेत्र में अमन शांति का पूरा ध्यान रखा जाएगा एवं उन्होंने क्षेत्रीय जनता से समस्त त्योहारों को मिलजुल कर सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है।