सौभाग्य योजना के तहत उन्हें मिले क्नेकशन

देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से सौभाग्य योजना के अंतर्गत रायवाला क्षेत्र में एक कार्यक्रम के तहत बिजली के कनेक्शन बाँटे गए ।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 32 बीपीएल परिवार सहित 100 परिवारों को योजना के अंतर्गत बिजली के कनेक्शन बाँटे।इस मौक़े पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ है. योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सौभाग्य योजना की मुख्य बातें बताते हुए कहा कि इससे सभी घरों को आसानी से बिजली उपलब्ध होगी, मिट्टी के तेल का विकल्प अब बिजली होगी एवं जीवन स्तर में सुधार होगा, खासकर महिलाओं को रोज के कामों में सहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि रायवाला क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति संबंधित 13 लाख की योजना स्वीकृत हैं जिसमें70% कार्य हो चुका है बाक़ी कार्य जल्द ही पूरा होगा।उन्होंने कहा कि रायवाला क्षेत्र में पाँच करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण जल्द ही होगा एवं 13 करोड़ की लागत से पेयजल योजना द्वारा पानी की समस्याओं को दुरस्त किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।
इस अवसर पर उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अभियंता श्री डी0पी सिंह ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना का लाभ सामाजिक और आर्थिक जनगणना में शामिल लोगों को मिलेगा।एपीएल परिवार को बिजली कनेक्शन के लिए 500 रुपए देने होंगे. ये 500 रुपए आप 10 किस्तों में भी दे सकते हैं।उन्होंने बताया कि दूरदराज के गांवों में बिना बिजली वाले घरों के लिए सरकार बैट्री बैंक, सोलर पावर बैंक देगी. इस योजना के तहत बिना बिजली वाले घरों को सरकार पांच एलईडी बल्ब, सोलर प्लग भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी ,ग्राम प्रधान गोहरी माफ़ी श्रीमती सरिता रतूड़ी ,श्रीमती शोभा रावत ,सतपाल सैनी ,मेहरबान सिंह ,उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह ,राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला प्रधानाचार्य श्री यादव जी ,सुदेश कंडवाल ,राजेश जुगरान ,गणेश रावत ,अनिल कुमार ,कमल कुमार, अनीता पांचाल ,राजेंद्र प्रसाद तिवारी ,शिवानी भट्ट ,उमा दत्त नौटियाल ,कैलाश भट्ट ,दीवान सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here