हरिद्वार – इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक आजकल की युवा पीढ़ी पर सर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि आजकल के युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ को ज्यादा एक्सप्लोर करती है। धर्मनगरी हरिद्वार के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कुछ लड़कियों का लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लड़कियां एक दूसरे को मारपीट रही है।
जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो इस वीडियो के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई तो उसमें पता लगा कि यह लड़ाई सिर्फ सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर हुई थी। दरअसल ब्रह्मपुरी में रहती हुई एक युक्ति सोशल मीडिया पर कनखल की युक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट कर रही थी, बार-बार युक्ति के कहने पर कि आप इसे बंद करो उसके बावजूद भी युवती कमेंट करना बंद नहीं कर रही थी और अपने मोहल्ले में आने की धमकी दे रही थी। यह किस्सा इतना बढ़ गया कि कनखल में रहने वाली युक्ति अपनी सहेलियों के साथ उसके घर ब्रह्मपुरी में पहुंची और मारपीट का माहौल बन गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कनखल से आई कुछ युवतियां ब्रह्मपुरी में रहने वाली युक्ति और उसके परिवार लड़ रहे हैं।
आपको बता दे की वीडियो आसपास में रहने वाले स्थानीय लोगों द्वारा बना लिया गया है ओर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वही जब इस विषय पर हरिद्वार पुलिस से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली नगर में आए थे और आपसी समझौता करके दोनों पक्ष कोतवाली से चले गए हैं। दोनों पक्षों में सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर यह वाद विवाद हुआ था।