सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर जीआरपी व सीआरपीएफ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।

हरिद्वार – सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर थाना जीआरपी व सीआरपीएफ ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन परिसर में आने वाले यात्रियों के सामान की सघन चेकिंग की गई, डॉग स्क्वाड व बम डिटेक्टर की मदद से भी यात्रियों के सामान को जाँचा गया।

सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व पर कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटित हो सके इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते सुरक्षा को लेकर हर तरह से एहतियात बरती जा रही है। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर भारी संख्या में रेल मार्ग के माध्यम से यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर जीआरपी व सीआरपीएफ रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से अपनी नजर बनाए हुए हैं, साथ ही डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्टर की मदद से रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है, चेकिंग स्टेशन परिसर पर ही कर रहे हैं। हरिद्वार में पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले से ही सभी तैयारियां कर ली गई थी। रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी व सीआरपीएफ के द्वारा नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here