सोमवती अमावस्या स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद।

0
264

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार हर की पौड़ी आते हैं, इसको देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जॉन 16 ज़ोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है। चार धाम यात्रा चल रही है उसको देखते हुए भी अलग से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। आज स्नान पर्व की ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ रही है और सोमवती अमावस्या के दिन लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं गंगा स्नान करने हरिद्वार आयेगे इसी को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस भी पूरी मुस्तैद नजर आ रही है। पुलिस द्वारा सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। जिलााधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसी को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त बैठक की गई मेला क्षेत्र् में अनुभवी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हमारा प्रयास है सोमवती अमावस्या का स्नान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आज सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की गई पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जॉन 16 ज़ोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है। चार धाम यात्रा के कारण हरिद्वार में ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। उसकी व्यवस्था को लेकर और सोमवती अमावस्या का बड़ा स्नान है। इसको देखते हुए भी तैयारी की गई है। जिन लोगों को स्नान करने नहीं आना है, उनको दूसरेे मार्ग से भेजा जाएगा। सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर उत्तराखंड केे अलग-अलग जिलों सेेे पुलिस फोर्स भी मंगवाई गई है। 700 पुलिसकर्मी और 6 पीएससी की कंपनी तैनात की गई है। एसएसपी का कहना है कि सोमती अमावस्या स्नान पर 50 लाख से भी ज्यादा यात्रियों की आने की संभावना है।

सोमवती अमावस्या के स्नान में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं। चार धाम यात्रा के चलते हरिद्वार में काफी भीड़ है, इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरा मुस्तैद नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान करने पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर भी पूरी तैयारी कर ली है और साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रुप से चल सके इसको लेकर भी पुलिस द्वारा प्लान बनाया गया है। अगर भीड़ ज्यादा बढ़ती है, तो पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट भी किया जाएगा इसके लिए पुलिस ने अलग से प्लान तैयार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here