हरिद्वार – सोमवती अमावस्या पर स्नान के लिए आज कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा सीजन, सोमवती अमावस्या स्नान और वीकएंड की भीड़ के चलते शहर के अंदर से लेकर हाईवे तक वाहनों का दबाव बढ़ गया।
उत्तरी हरिद्वार में देर रात से ही हाईवे पर जाम ही जाम है वहीं, हाईवे पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। वाहनों की संख्या के आगे हाईवे छोटा नजर आया और पार्किंग भी कम पड़ गई। यातायात डायवर्जन लागू करने के बाद भी खास राहत नहीं मिल पाई।
जिसके बाद जाम में फंसे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है की हरिद्वार पहुंच रहे हैं श्रद्धालु प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठा रहे हैं दिल्ली की तरफ से आ रहे वाहन बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क कराए गए।
इधर, सहारनपुर की तरफ से आ रहे वाहन सिंहद्वार चौक से बैरागी कैंप भेजे गए। शहर के अंदर भी यातायात के दबाव का असर नजर आया।