सोमवती अमावस्या: गंगा में स्नान करने से होती है सुख,समृद्धि की प्राप्ति

वैसे तो स्नान पर्वों पर हमेशा ही लोगो की भीङ हरिद्धार  गंगा स्नान के लिए पहुंचती हैं। मगर आज सोमवती और पितृ अमावस्या के दुर्लभ संयोग के दिन गंगा स्नान करने का मौका कोई क्यों छोङना चाहेगा। हर की पौङी पर भीङ का आलम यह है कि पैर रखने की भी जगह नही है। आज के दिन गंगा स्नान करने से परिवार में सुख सृमृद्धि तो आती ही है पितरों की आत्मा भी तृप्त होती हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है । भीड़ को देखते हुए पुलिस बे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये। और पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 38 सेक्टर में बाट कर वहा पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। एसएसपी हरिद्वार का कहना है की भीड़ को देखते हुए ही पुलिस बल तैनात किया गया है और आवशयकता पड़ने पर रुट डायवर्ट भी किया गया है

यह भी करे उपाय,होंगे सब कष्ट दूर

जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। शास्त्रों में सोमवती अमावस्या का बहुत महत्व बताया गया है और ये शुभ फल देने वाली होती है। अगर इस दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो व्यक्ति को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए आपको बताते है आज किए जाने वाले इन उपायों के बारे में

यदि आप धन संबंधी परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो सोमवती अमावस्या के दिन किसी पीपल के वृक्ष के समीप जाएं और अपने साथ जनेऊ और संपूर्ण पूजन सामग्री लेकर जाएं। पीपल की पूजा करें और जनेऊ अर्पित करें। इसके साथ ही भगवान श्रीहरि के मंत्रों का जप करें या भगवान विष्णु का ध्यान करें। इसके बाद पीपल की परिक्रमा करते हुए ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करें। इससे भगवान विण्णु प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की धन संबंधी समस्याओं को दूर करते हैं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here