नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 11 दिन बाद छुट्टी मिल गई है। सर गंगाराम हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सोनिया के सेहत स्थित बताते हुए उन्हें आराम करने की हिदायत दी है। पिछले दिनों वाराणसी में एक रैली के दौरान सोनिया की तबीयत बिगड़ी थी। तब से वो अस्पताल मे ही थी।आने वाले सप्ताह में वह चेकअप के लिए हॉस्पिटल आएंगीं । 3 अगस्त को उनके कंधे की सर्जरी हुई और डॉक्टरों का कहना है कि वह चोट से काफी हद तक उबर चुकी हैं।