कोयंबटूर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि विपक्ष बिल्कुल निराश हो गया है क्योंकि उसके पास कोई मुद्दा नहीं है और वह पूर्व सैनिक की आत्महत्या मामले पर फायदा उठाना चाहता है.
पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या को लेकर विरोध के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लेने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में जावड़ेकर ने कहा कि हर कोई जानता है कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन से वंचित किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी की सरकार पहली सरकार है जिसने 6500 करोड़ रूपए दिए और इससे लाखों पूर्व सैनिकों को लाभ पहुंचा. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हर कोई जानता है कि विपक्ष इस त्रासदी का बस फायदा उठाना चाहता है जो उसे नहीं करना चाहिए.