देहरादून / ब्रेकिंग -राजधानी देहरदून पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच कॉलगर्ल समेत 13 लोगो हिरासत में लिया है मामला पटेल नगर थाना क्षेत्र के तेलपुरा इलाके है जंहा एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने लम्बे समय से चल रहे सेक्स रैकेट में पांच कॉलगर्ल और सात आरोपियों को पकड़ा है पुलिस गिरोह की सरगना महिला को भी गिरफ्तार किया है पटेलनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी तेलपुरा इलाके में दीपा नेगी अपने माकन में सेक्स रैकेट चल रही है सूचना पर पुलिस ने देर रात जब उस माकन पर छापेमारी की कार्यवाही। मौके से पुलिस ने पांच कॉलगर्ल समेत सात लोगो को गिरफ्तार किया है अरेस्ट किए गए लोगो में विक्टर डेनियल,विवेक ,जनु,सतीश,रजत शर्मा ,कपिल और प्रवीण शामिल है पकड़ी गई कॉलगर्ल देहरादून ,कोलकत्ता , नेपाल,बंगलादेश ,गोहाटी की रहने वाली बताई जा रही है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 51 हजार रूपए नगद और 16 मोबाईल फोन भी बरामद किए.पुलिस के मुताबिक गिरोह की सरगना दीपा नेगी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर माकन को सीज करने की कार्यवाही की जाएंगी





