नई दिल्ली: आजकल सेल्फी क्रेज चारो तरफ है। यहीं वजह है कि सेल्फी क्रेज के चलते कई लोग अपनी जान गवा भी चुके है। और कुछ अपनी जान जोखिम में भी डालते है। सेल्फी को लेकर पर्यटन मंत्रालय सख्त हो गया है। मंत्रालय ने सर्भी पर्यटन स्थानों पर डेंजर जोन बनाने के आदेश दिए है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि हम सभी राज्य सरकारों से कहना चाहते हैं कि इसे लेकर सावधानी बरती जाए।
सीसीटीवी से होगी निगरानी
डॉ. शर्मा ने कहा, ‘’देश के सभी पर्यटक स्थानों पर सुरक्षा संबंधी बोर्ड लगाये जायेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इसे रोकने को लेकर कानून बनाने की पहल भी हो सकती है। ” उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2015 में सेल्फी की वजह से हुई मौतों के मामले में भारत का नाम सबसे आगे था। दुनिया भर में सेल्फी की वजह से उस साल हुई 27 मौतों में से 15 भारत में हुई थीं।