राज्य सभा में बुधवार को ऐतिहासिक जीएसटी विधेयक पारित होने के बाद सेंसेक्स 224 अंक से अधिक चढ़ने के बाद 60 अंक से अधिक टूटा. प्रमुख शेयरों में आई बिकवाली से मुख्य सूचकांकों में गिरावट दर्ज हुई.
सेंसेक्स 27,899.88 पर खुला और चढ़कर 27,921.91 पर पहुंच गया लेकिन बाद में यह 64.40 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 27,633.11 पर आ गया. सूचकांक में पिछले चार सत्रों में 511.09 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी. वही निफ्टी भी शुरुआत में 8,601.40 पर पहुंचने के बाद 25.35 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 8,519.50 पर आ गया.