देहरादून- प्रदेश में लव जिहाद का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है। राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश को रोकने के लिए लक्सर से भाजपा के विधायक संजय गुप्ता ने लव जेहाद के बदले लव क्रांति सेना तैयार करने की बात कही है। वहीं विधायक संजय गुप्ता के बयान के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री रावत का कहना है कि समाज में एक समुदाय के युवक-युवती, दूसरे समुदाय के युवक-युवतियों के साथ गलत नामों से प्रेम संबंध बनाते हैं और फिर विवाह करते हैं। इन संबंधों को जायज नहीं ठहराया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों रुड़की में इस तरह का मामला सामने आने के बाद काफी हिंसा हुई थी। इस मामले को लेकर सीएम ने कहा कि कई बार लव जेहाद के चलते कानून व्यवस्था को खतरा पैदा हो जाता है। सीएम ने सख्त लहजे मंे कहा कि राज्य में लव जिहाद जैसी गलत परंपरा की इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि संजय गुप्ता के बयान को बिल्कुल भी गलत नहीं ठहराया जा सकता है। बता दें कि लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने लव जेहाद के बदले लव क्रांति का ऐलान किया था। गुप्ता ने कहा कि लव क्रांति को लेकर उन्होंने 500 युवाओं की सेना भी तैयार कर ली है। दूसरी ओर, भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी भी संजय गुप्ता के बयान को सही ठहरा रहे हैं।