
देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से रुड़की में कोर्ट परिसर में गैंगवार होती है और पुलिस के संरक्षण में आरोपी की हत्या की जाती है. ऐसा लगता है इस प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. इस प्रदेश में जिस तरह से हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती, जैसी घटनाएं तेजी से हो रही है वह शर्मनाक है, उत्तराखंड में आपराधिक मामलों में जिस तरह से भाजपा के लोगों की संलिप्ता सामने आ रही है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हालही ही में मंत्री के पति के ऊपर किडनी चोरी का आरोप लगा है, हरिद्वार के अंदर लगातार अपराध बढ रहा है. मुख्यमंत्री जी जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन जिस तरह से कानून व्यवस्था उत्तराखंड के खराब हो गई है उसे लगता नहीं है कि मुख्यमंत्री जी जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं.