
देहरादून में लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड के टेंडर के खेल को लेकर एक नया खुलासा सूचना आयोग में नजर आया है देहरादून से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक अखबार में एक ही दिन के दो पृष्ठ मिले हैं एक पृष्ठ वह है जिसमें जनता द्वारा खबर का प्रकाशन किया गया है तो दूसरा पृष्ठ में लोक निर्माण विभाग की निविदा सूचना छपी हुई है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आज देहरादून के एक स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री के ऊपर आरोप लगाया है कि देहरादून के करोड़ों रुपए के टेंडर घोटाले हो रहे हैं जो बिना मिलीभगत के नहीं हो रहा है। रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विभाग लोक निर्माण विभाग में टाले से सिद्ध हो गया है कि जीरो टॉलरेंस वाली सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा अधिकारियों के माध्यम से सरकार उगाही कर रही है।




