श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में एक आतंकी मारे जाने की खबर है।
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कितनी संख्या में आतंकी मौजूद हैं। बांदीपोरा इलाके में 2 से 3 आतंकी होने की आशंका है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस का कहना है कि अभी भी गोलीबारी जारी है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर के बाद आज सुबह अरागाम चिट्टी बांदी गांव को चारों ओर से घेर लिया। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला-कुपवाड़ा जिलों में सुरक्षा बलों और घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की दो घटनाओं में 10 आतंकवादी मारे गिराए थे। हालांकि सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था।