देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने व्यस्ततम समय में से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए समय जरूर निकालते हैं।

वही आज देहरादून में सुबह-सुबह अंबेडकर स्टेडियम में देश के अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ियों के साथ भ्रमण किया।

इस अवसर पर वाई सुब्बा राव, विनोद नेगी, मनदीप सिंह, देवेन्द्र बिष्ट समेत सभी खिलाड़ियों से खेल और खिलाड़ियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वहीं सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान एक टी स्टाल पर चाय का आनंद लिया और स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर उनका फीडबैक भी लिया।





