सीवर कार्यो में लापरवाही को लेकर भाजपा युवा मोर्चा का पेयजल निगम में प्रदर्शन, अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंप की कार्रवाही की मांग…..

देहरादून- राजधानी देहरादून में आज पेयजल निगम द्वारा कराये जा रहे सीवर कार्यो में लापरवाही को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि पिछले दिनों विधायक हरबंस कपूर द्वारा क्षेत्र में सीवर सम्बन्धी कार्यो का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक कपूर को अवगत कराया गया, कि इन कार्यो में मात्र लीपा पोती की जा रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद ठेकेदार उनकी बात नहीं सुन रहा है। भाजयूमो के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अरबों की लागत से जो सीवर बिछाने का कार्य कई क्षेत्रों में किये गये उसका लाभ आज तक जनता को नहीं मिल पाया है। अधिकारियों द्वारा कार्यो का निरीक्षण न करना और ठेकेदार को शह देना इस लापरवाही भरे कार्य की महत्वपूर्ण वजह है। उन्होने कहा है कि जल्द सीवर कार्यो की विभागीय जांच हो और लापरवाह अधिकारियों व ठेकेदारों के प्रति कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में सुमित पांडे, संतोष कोठियाल, अभिषेक शर्मा समेत कई लोग शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here