उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली। आज केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी हुई,
गोपेश्वर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। राज्य के निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से समूचा उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में आ गया है। बदरीनाथ धाम में डेढ़ इंच और हेमकुंड साहिब में करीब दो इंच तक बर्फ गिरी है।
अधिकतम नौ और न्यूनतम माइनेस दो डिग्री और गोपेश्वर में अधिकतम 11 और न्यूनतम 3 डिग्री रहा। जोशीमठ निवासी अतुल सती का कहना है कि आशा के अनुरूप बर्फबारी नहीं हुई है। थर्टी फर्स्ट से पहले जमकर बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की तादात भी बढ़ेगी।