चुनावी दंगल में राजनीतिक पार्टियां खूब दमखम दिखा रही है। चुनाव प्रचार के लिए खूब पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। चुनाव प्रचार पर करोड़ो रूपए लगाने को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी की चुनावी कैंपेन पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा करोड़ों रूपए चुनावी कैंपेन में लगा चुकी है। उनके पास इतना पैसा कहां से आया। सीएम रावत ने सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को पता लगाना चाहिए कि भाजपा इतना रूपया कहां से ला रही है।
गौरतलब है कि चुनाव के दोर में विज्ञापनों से लेकर पोस्टर तक जगह जगह बिखरें दिख रहे है। और भाजपा के विज्ञापनों की बात की जाए तो राजधानी देहरादून में पोस्टर की दौड़ में भाजपा सबसे आगे है।