यूपी में गठबंधन के बाद अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस गठबंधन करनें की बात कर रही है। मतगणना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें विश्वास हैं कि प्रदेश में कमल को पछाड़ “पंजा” ही बहुमत हासिल करेगा और अगर जरूरत पड़ी तो निर्दलीयों से भी हाथ मिलाया जा सकता है।
सीएम ने कहा “हमको आवश्यकता हो या न हो… मैं कह रहा हूं कि मैं 36 का आंकड़ा पार करूंगा इसका मुझे भरोसा है लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई सही आदमी है, और वह निर्दलीय लड़कर जीत कर आ रहा है तो मैं उसे साथ लेना चाहूंगा. यह मैंने चुनाव से पहले ही कह दिया था. मैं कुछ लोगों का कायल हूं और यदि कल उनका साथ चाहूंगा चाहे संख्या के हिसाब से ज़रूरत हो या न हो.”
उत्तराखंड के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के इस बयान से साफ हो गया हैं, कि सत्ता में आने के लिए वो गठबंधन के लिए तैयार है। सीएम की माने तो निर्दलीय उम्मीदवारों से वो हाथ मिला सकते हैं।
रावत यह संकेत भी दे रहे हैं कि निर्दलियों से उनकी बात हो चुकी है और अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला को कांग्रेस बाहर से मदद लेकर सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेगी.