देहरादून,1 अगस्त। उत्तराखण्ड में आज एपीएल व बीपीएल परिवारों को पौने दो लाख का मुफ्त ईलाज मिलेगा। इस योजना से राज्य के करीबन 12 लाख परिवारों को लाभान्वित होंगे। कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकत्री आज से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलेगा।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (एमएसबीआई) योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास पर इस योजना की लांचिग की गई। इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि प्रदेश में गंभीर बीमारियों से जुझने वाले बीपीएल व एपीएल परिवार जो कि आयकर श्रेणी में नही आते है उन्हें सरकार मुफ्त ईलाज कराने के लिए इस योजना का लांच कर रही है । सीएम ने कहा कि पहले इस योजना के तहत 50 लाख रूपये तक का ईलाज कार्ड से मिल रहा था, लेकिन आज से इस योजना के तहत बने 8 लाख कार्ड घारकों को पौने दो लाख तक का बीमा राज्य के सरकारी अस्पतालों व पंजीकृत प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का सफल बनाना उनका उउद्वेश्य है, जिसे अमलीजामा पहनानेे के लिए बीमा कॅम्पनी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का सहयोग जरूरी है। सीएम द्वारा लांच की गई इस योजना से 12 लाख परिवार इसके दायरे में आ जायेंगे। वही पूर्व में 8 लाख परिवारों के कार्ड बन चुके है जबकि चार लाख नए कार्ड बनाएं जाने है। नए कार्ड बनाने का अभियान आज से शुरू हो गया है जिसकी जिम्मेंदारी राज्य की आशा कार्यकत्रियों को सौपी गई है जो घर-घर सर्वे कर कार्ड बनाएंगी। कार्ड की कीमत 50 रूपये रखी गई है। सरकार ने मुफ्त ईलाज के लिए बजाज एलाइंस से करार किया है। सरकार द्वारा इस योजना का लांच कर आगामी विधानसभा चुनाव भी बताएं जा रहें है, हालांकी इस योजना के लांच होने से गंभीर बीमारी से जूझ रहें मरीजों को नई जिंदगी मिल सकती है। इस योजना में शहर के नामी गिरामी अस्पतालों का शामिल किया गया है। इस मौके पर स्वाथ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 कुसुम नरियाल, कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशौर उपाध्याय ,विधायक राजकुमार, लाल चन्द्र शर्मा, पृथ्वी पाल सिंह चौहान आदि थे।