सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सूबे की जिम्मेंदारी संभालतें हुई आरापियों के खिलाफ कड़ें फैसलें देने शुरू कर दिए है।
बीते दिन रामनगर में खननमाफियों द्वारा वनकर्मी की डंपर से कुचलकर हत्या करनें वाले आरोपियों के खिलाफ सीएम ने सख्त तेवर दिखानें शुरू कर दिए हैं। सीएम आरोपियों के साथ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने अवैध खनन करने वाले के लिए एक्शन लेने का हुक्म दे दिया हैं।