उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सभाएं करने के बहानें हैलीकॉपटर में करोड़ों रूपए भरकर ला रही है। पर उनके हैलीकॉपटर की तलाशी नही होती। ये भेदभाव की नीति है। मुख्यमंत्री रावत ने मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव प्रचार के दौरान मात्र उनके हैलिकाप्टर तलाशी पर अपनी आपत्ति जताई है।
रावत ने आश्चर्य जताया कि सिर्फ मेरी ही तलाशी अभी तक ली गई है। प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे केन्द्रीय मंत्रियों व भाजपा नेताओं को क्यों विशेष छूट दी गई है, निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव के लिए सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाना आवश्यक है। रावत ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार के प्रभाव व दिल्ली वालों के निर्देश पर ही मेरी तलाशी ली गई है। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि भाजपानीत केन्द्र सरकार ने अड़ानी व अन्य पूंज्यपतियों को उत्तराखण्ड़ के हाईड्रो प्रोजेक्टस सौंपने का सौदा कर लिया है, चुनाव में खर्च होने वाला धन भी उन्ही घरानों से आ रहा है।
सीएम ने कहा कि इस तरह का भेदभाव से जाहिर हैं कि केंद्र सरकार सबकों अपने इशारों पर करवा रही है। रावत ने कहा कि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव ही राज्य को तरक्की दिला सकते है। इस तरह का भष्ट्राचार ने भाजपा की पोल खोल दी है। और अब जनता ही मोदी सरकार को सबक सिखाएगी