योगी आदित्यनाथ ने जब से यूपी में सत्ता संभाली हैं, ताबड़तोड़ फैसलें ले रहें है। अब योगी सरकार ने एक नया फैसला लिया है, जो पूर्व सीएम अखिलेश यादव को हिला देगा।
खबर हैं कि सीएम योगी ने यूपी के राशनकार्ड से अखिलेश यादव की फोटो हटवानें का फरमान जारी किया है। इस फैसलें से किसी को फर्क पड़े या न पड़ें समाजवादी जरूर इस फैसले पर भड़क सकते है।