बड़ी खबर : बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया। सीएम रावत हर महीने दूसरे और चोथे सोमबार को बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं और उनकी समस्याओं का निदान करते हैं।
आज जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे तो सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ ने सीएम रावत के पास अपने अपने क्षेत्र की समस्याए रखी। इनमे से खास तौर पर उनके क्षेत्र के विकास और ट्रांसफर से सम्बन्धित शिकायतें सामने आई है साथ ही सड़कों को दुरूस्त किए जाने, स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति, कई क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था कराए जाने जैसे मुद्दे सीएम के सामने कार्यकर्ताओं ने रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शिकायतों पर जल्द निस्तारण के लिए पहल की जाएगी। आपको बता दें कि सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत हर महीने के दूसरे और चौथे सोमवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हैं। इसके साथ ही हर महीने के पहले और तीसरे सोमवार को सीएम अपने आवास पर जनता दर्शन के तहत आम जनता की समस्याओ का निस्तारण करते हैं।