सीएम धामी ने राज्यपाल से भेट कर नव वर्ष की दी शुभकामनाएं….

देहरादून – राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह से राजभवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी नववर्ष के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राजभवन आए आरआईएमसी के कैडेटों से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कैडेट्स से मुलाकात करते हुए कहा कि आरआईएमसी अपने उच्च प्रशिक्षण मानकों के लिए प्रसिद्ध है। उत्तराखण्ड में इस तरह के संस्थान का होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होेंने कैटेड्स से कहा कि आप अपने नये इरादों से इस संस्थान के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने का कार्य करें। राज्यपाल ने कहा कि आप सभी देश सेवा का संकल्प लेते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here