उत्तरकाशी/गंगोत्री – सीएम पुष्कर सिंह धामी आज गंगोत्री धाम के दौरे पर रहे। जंहा उन्होंने सबसे पहले गंगोत्री धाम में पूजा अर्चना कर मां गंगा के गंगोत्री धाम मन्दिर में दर्शन किए।
जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद, हरिद्वार और निम का संयुक्त अन्वेषण अभियान दल को गंगोत्री हिमालय के रक्तवन आरोहण के लिए फ्लैग ऑफ़ कर रवाना किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व बाबा रामदेव ने सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में इस दल को रवाना किया है।
पतंजलि निम व भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के साथ मिलकर गंगोत्री के रक्तवर्ण ग्लेशियर क्षेत्र में इस अभियान के लिए निकला है। जिसमें इस क्षेत्र में नए पादपों की खोज के साथ ही नए औषधीय पादपों व साहसिक खेलों के लिए नए स्थल भी खोजे जाएंगे। अभियान के दौरान क्षेत्र के अनाम व अनारोहित पर्वत श्रृंखलाओं का रोहण भी किया जाएगा।