होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होमगार्ड के जवानों और नागरिक सुरक्षा के स्वंय सेवकों को शुभकामनायें दी। देहरादून के ननूरखेड़ा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र ने 17 अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आयोजित रैतिक परेड की सलामी ली।
इसके आलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होमगार्ड मुख्यालय के विस्तारित भवन का भी लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने होमगार्ड ‘स्मारिका’ और एक ‘जिंगल’ वीडियो का विमोचन भी किया । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देश में सबसे सुरक्षित राज्यो में दूसरे स्थान पर आ गया है। यह हमारी सुदृढ़ कानून-व्यवस्था, पुलिस व सुरक्षा बलों की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, इसमें सुरक्षा से जुडे संगठनों का बडा योगदान है। इस दिशा में हम देश में पहले नम्बर पर आये इसके लिये सभी को सामूहिक प्रयास और भागीदारी निभानी होगी, इसके लिये हमारी प्रकृति भी हमारा सहायोग करती है।
उन्होने कहा कि राज्य की आन्तरिक सुरक्षा के साथ ही आपदा राहत, स्वच्छता मिशन, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न अवसरों पर होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाता रहा है। उन्होने कहा कि जवानों को शारीरिक दक्षता के प्रति भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि शरीर स्वस्थ होने से मन और बुद्धि भी स्वस्थ रहती है। उन्होने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए हिमाचल विधानसभा चुनावों में राज्य के एक हजार होमगार्डो की सेवा ली गई, इससे चुनाव आयोग का विश्वास हम पर बना। उन्होने कहा कि इन संगठनों की मजबूती के लिये राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।