सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रतापनगर के श्री सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेला एवं यात्रा का किया शुभारम्भ, क्षेत्र के विकास के लिए की कई घोषणा !

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत सेम मुखेम में श्री सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेला एवं यात्रा का शुभारम्भ द्धीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेष सरकार भ्रष्टाचार व बेईमानी पर लगाम लगाने के लिए कृतसंकल्प है, उन्होने प्राकृतिक सौन्दर्य से सराबोर इस क्षेत्र को पर्यटन के रुप में विकसित करने तथा प्रतापनगर को जोडने वाले डोबरा-चाॅटी पुल के लिए 76 करोड रूपए स्वीकृत किये जाने की बात भी कही।
उन्होने कहा कि इस पुल के निर्माण में आधुनिक तकनिक व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायेगा। इस अवसर पर उन्होने 46 करोड रूपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने किया। साथ ही क्षेत्र के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा भी की। जिसमें कई मोटर मार्ग, पेयजल योजना शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद में टेलीमेडिसन सेवा का भी शुभारम्भ किया।  उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी स्टाॅलों का भी निरीक्षण करते हुए कहा कि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए अधिकारियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।रविवार को विधानसभा प्रतापनगर क्षेत्रांतर्गत सेम मुखेम में श्री सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेला एवं यात्रा का शुभारम्भ कर आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार की सुदूर आंचलिक क्षेत्रों में चिकित्सकों की तैनाती सर्वोच्च प्राथमिकता से करने जा रही है वही शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ठोस नीति बनाने जा रही है इसी के तहत राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्यो की कमी को पूरा करने के लिए सरकार योग्यता/पात्रता रखने वाले स्थानीय युवाओं को 500रु प्रति पीरियड के हिसाब से रखे जाने बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद में टेलीमेडिसन सेवा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि वर्तमान में जनपद के 10 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को इससे जोडा गया है, आगामी जनवरी माह तक उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य होगा जहाॅ पर टेली सेवायें उपकरणों से लैस बैलून तकनीक के आधार दी जायेगी। इस अवसर पर उन्होने हजारों चिकित्सकों की आंचलिक क्षेत्रों में तैनाती किये जाने की भी बात कही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में बिसातली से कठूली मोटर मार्ग का डामरीकरण एवु सुधारीकरण, स्यांसू-भैंगा-चौंधार मोटर मार्ग पर हाॅटमिक्स कार्य, इस क्षेत्र को पर्यटन के रुप में विकासत करना, पीपलडाली-मोंटणा-मदननेगी के लिए उत्तराखण्ड परिवहन सेवा, मूडथाथ से थाथगाॅव मोटर मार्ग का डामरीकरण, कोटी-रौल्या-पुजाडगाॅव मोटर मार्ग का निर्माण, गैरी ब्राम्हणों की-बुरांसखंण्डा, काण्डा-बसेली-थौलधार मोटर मार्गो का निर्माण/डामरीकरण, पीपलडाडी-स्यांसू मोटर मार्ग पर बने पुल की सुरक्षा हेतु भारी वाहन अवरोधक, डोबरा-भल्डियांणा-चैधार मोटर मार्ग का निर्माण, खेट पर्वत के लिए पेजयल योजना की स्वीकृति, अग्रोडा, लम्बगाॅव डिग्रीकालेजों में जिलाधिकारी की जाॅच रिर्पोट के आधार पर विज्ञान विशय खोले जाने की घोशणा शामिल है। वही शिलान्यास में 269.41 लाख से 4 किमी कोला-पथियाणा मोटर मार्ग का निर्माण, भौतलाखाल से गैरी ब्राम्हणों की तक 173.01लाख द्वितीय चरण के तहत 3 किमी0 सडक निर्माण, 261.91 लाख रु0 से 3.8 किमी0 काण्डाखाल-सेरबधार मोटर मार्ग, 2108.01 लाख से सूरीधार ग्राम समूह पम्पिंग योजना आदि शामिल है। इसके अलावा 1350.40 लाख रु0 से बने 23 किमी0 कोडार -दीनगाॅव मोटर मार्ग पुर्नस्थाना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विजय पंवार ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में एक माॅगपत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवांण, जिलाधिकारी सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगांई, सीओ हीरा सिंह रौथाण, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय नेगी, मेलाध्यक्ष गोविन्द सिंह रावत, पूर्व विधायक धनोल्टी महावीर सिंह रांगड, पूर्व अध्यक्ष भाजपा विनोद सुयाल, मंण्डल अध्यक्ष भाजपा जयेन्द्र सेमवाल, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, मुरारीलाल खण्डवाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here