सीएम त्रिवेंद्र ने दिए संकेत, बढ़ सकती है किसानो के लिए सस्ते ऋण की सीमा !

0
971
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में किसानों के लिए सस्ते ऋण की सीमा बढ़ सकती है। रविवार को रुड़की में कृषक ऋण मेले का उद्घाटन पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र ने इस बात के संकेत दिए है। अभी तक इस योजना के तहत कृषि एवं कृषि संबंधित कार्यों के लिए सहकारी बैंकों से दो फीसदी ब्याज पर एक लाख तक का ऋण दिया जाता है। अब तक राज्य के 46 हजार किसानों को योजना के तहत ऋण दिया जा चुका है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार रुड़की के नेहरू स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत आयोजित सस्ते ऋण मेले का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार जिले के किसानों को 2% ब्याज दर पर एक-एक लाख रूपये के ऋण के चैक वितरित किए।
रुड़की में नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सरकार ने खेती को बढ़ावा देने के लिए सस्ते ऋण की योजना शुरू की है। योजना सफल होती है तो एक लाख के ऋण की सीमा को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीडीपी वृद्धि में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

मुख्यमंत्री ने पुन: किसानों की ऋण माफी की मांग को गलत ठहराया। उनका कहना था कि बैसाखी कितनी ही सुंदर क्यों न हो, इससे किसी का लंगड़ापन दूर नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here