देहरादून: उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला हाईटेक होने वाला है. खास मौके पर सीएम के काफिले में तीन ऐसी गाडी शामिल होंगी जिस पर ना किसी गोली का असर होगा, ना किसी आत्मघाती हमले का, पीएम मोदी, राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, राष्टीपति सहित देश की जानी मानी हस्तियों के लिए जो गाडी इस्तेमाल होती है. वो गाड़िया जल्द सीएम के काफिले में दिखेगी. इसके लिए गृहविभाग ने ना केवल बजट जारी कर दिया है, बल्कि अगले महीने तक ये सभी सुविधा देहरादून पहुंच रही है.
लम्बे समय से उत्तराखंड शासन इस कवायत में जुटा था जिसको हालही में हरी झंडी मिल गयी है. प्रमुख सचिव गृह आनंद वर्धन की माने तो अब तक राज्य में जितने भी वीवीआईपी आते थे, तो उनके लिए ब्लड प्रूफ गाडी और जेमर बाहरी राज्य जैसे हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश या फिर पंजाब से मांगनी पड़ती थी शासन लम्बे समय से इस पर काम कर रहा था की अब राज्य में जिस तरह से वीवीआईपी मूमेंट बढ़ रहा है इस लिए ये सभी सुविधा राज्य के पास होनी चाहिए. जिसके बाद गृह विभाग ने अब 3 ब्लड प्रूफ गाडी मंगवा ली है. प्रमुख सचिव की माने तो राज्य में आने वाले राज्य में वीवीआईपी को हम खुद से पूरी सुरक्षा दे सकते है.
गृह सचिव आनंद वर्धन ने बताया है कि ये सभी फैसले सुरक्षा से सम्बंधित बैठक में लिए गए है जिसमे ये भी फैसले लिए है कि अब राज्य में सुरक्षा किसी व्यक्ति विशेष के नाम से नहीं नहीं बल्कि उनके पद को दी जाएगी जैसे सुरक्षा त्रिवेंद्र सिंह रावत को नहीं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को दी गयी है. इसी तरह से अब आगे भी सुरक्षा को पदयान कर दिया गया है.




