देहरादून। आज शाम सात बजे से शुरू हो रहे 1 सप्ताह के कोरोना कर्फ्यू के द्वारा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश सरकार द्वारा अधिकारियों को दिए गए हैं, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। एक सप्ताह के कोरोना कर्फ्यू की खबर लोगों तक पहुंचने के बाद आज जिस तरह की भीड़ बाजारों में उमड़ी और लोगों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई उसकी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी कीमत पर वह कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित करें तथा गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर आपदा एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है हमारे पास पर्याप्त अस्पताल, बेड तथा ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोई भी अस्पताल किसी मरीज को भर्ती करने से मना नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है जिसे रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने इसके साथ लोगों से अपील की है कि वह शासन—प्रशासन का सहयोग करें और बेवजह घरों से न निकले। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि कर्फ्यू के दौरान बेवजह किसी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। कर्फ्यू के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को जारी रखा गया है जिससे आम आदमी को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।