सीएम की पिता से डिमांडः चुनाव में किसे टिकट देना है इतना अधिकार मिले

akhilesh-yadav-up_0_0_2_0

सपा में घमासान को शांत करने के लिए पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कमान संभाल ली है। जिसके बाद मुलायम ने बर्खास्त किए मंत्री को पार्टी में फिर जगह दी। पर पापा के इस फैसले पर अब बेटे अखिलेश ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि चाहे सारे पद छीन लिए जाए पर चुनाव में किसे टिकट देना है इतना अधिकार मिले।

अखिलेश का दर्द आखिर जुबान पर आ ही गया। चाचा-भतीजे की लड़ाई में चाचा का औंदा अपने से ऊपर देख मुख्यमंत्री अखिलेश दर्द में है। इस दर्द के चलते बेटे ने पिता से मांग कर ली है। अखिलेश  ने मांग की कि उनके सारे पद ले लिए जाएं, लेकिन चुनाव में उनकी परीक्षा है, इसलिए टिकट बांटने का अधिकार उन्हें होना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि चाचा के मंत्रालय क्यों छीने तो अखिलेश का दर्द छलक उठा और बोल उठे, “मेरा भी कुछ छिना गया है. इससे मुझे दुख हुआ था.”

अखिलेश के ऐसे बयान से साफ है कि बेटा पिता के फैसले से खुश नही है। इसलिए उन्होंने मुलायम से टिकट बांटने का पूर्ण अध्सिकार खुद के लिए बांट लिया है। अब देखना होगा कि मुलायम ये अधिकार बेटे को देगे या चाचा के सामने अखिलेश को एक बार फिर नतमस्तक होना पड़ेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here