देहरादून- देहरादून के सीएमओ डॉ बीसी रमोला को सीएमओ पद से हटा दिया गया है काफी लंबे समय से डॉक्टर रमोला का विरोध उनके ही विभाग में अन्य डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा था पिछले दिनों गांधी नेत्र चिकित्सालय में मुख्यमंत्री के फिजिशन और कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एनएस बिष्ट ने डॉ बीसी रमोला पर गंभीर आरोप लगाए थे और इसको लेकर उन्होंने गांधी नेत्र चिकित्सालय में काली पट्टी पहन कर अपना विरोध भी प्रकट किया था. माना जा रहा है की उसी का खामियाजा बीसी रमोला को भुगतना पड़ रहा है अब देहरादून के नए सीएमओ डॉ अनूप कुमार डिमरी होंगे.




