कहते हैं कि नाम में क्या रखा है, नाम कुछ भी हो सकता है। लेकिन कभी-कभी हमारा नाम कई मायनों में शुभ फलदायी नहीं होता है और सफलता के मार्ग में बाधा का भी कारण बन सकता है।
कई लोग गलत-सलत नाम रख लेते.व बड़े होने पर भी घरेलू जिंदगी में भी उसी नाम से पुकारा जाता है, जो नेमोलॉजी के हिसाब से गलत होता है। कई लोगों के चंटी, कालू, लालू आदि इस प्रकार के नाम उनके जीवन में बाधा का कारण बनते हैं। यदि हम पहले से ही शुभ फलदायी नाम रख लें तो अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है।
अंग्रेजी वर्णमाला जैसे ‘ए’ से लेकर ‘जेड’ तक के अक्षरों का अलग-अलग अंक निर्धारित है। आप अपने नाम को इस वर्णमाला में देखकर अंक जोड़ें व प्रतिकूल होने पर थोड़ा हेरफेर कर उसे अनुकूल बनाया जा सकता है।
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
1 2 3 4 5 8 3 5 1 1 2 3 4 5 7 8 1 2 3 4 6 6 6 5 1 7