नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तस्वीर सामने आने के एक दिन बाद सोमवार को बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ली। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने कहा कि मैं जड़ों की तरफ लौटा हूं और यह मेरी घर वापसी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू अपनी बल्लेबाज़ी में पंजाब की सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी पर जमकर बरसे और अपने कांग्रेस में आने को अपने जड़ से जुड़ना करार दिया.
सिद्धू ने कहा कि ड्रग्स इस वक्त पंजाब की हकीकत है। आखिर क्यों कोई इसकी सच्चाई पर कुछ नहीं बोलता है। उन्होंने पूछा कि गुजरात, राजस्थान, कश्मीर में यह ड्रग्स क्यों नहीं बिकती? ड्रग्स केवल पंजाब में क्यों बिकता है? उनकी नेता पुलिस का नेक्सस है इसीलिए फिल्में तक बन गई। जो सरकार लोगों के लिए होनी चाहिए थी वह परिवार के लिए हो गई। सिद्धू ने अकाली दल पर हमला किया और कहा कि अकाली दल भी एक पवित्र जमात थी जो अब जायदाद बन गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि भाग बाबा बादल भाग – सिहांसन खाली कर, पंजाब की जनता आती है।
सिद्धू के निशाने पर पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल भी रहे। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल ऑक्सफोर्ड से पढ़ कर आए हैं। न कमानी न पहिया- सब बन गए सुखबीर भैया। मैं इनकी पोल खोलूंगा। मैं बताऊंगा कि कैसे पंजाब के दुख पर इन्होंने सुख निवास बनाया है।