सिद्धू राजनीति के बजाय कॉमेडी शो में ज्यादा ठीक लगते हैं: अमरिंदर सिंह

sidhu-amrainder-759

चंडीगढ़: कांग्रेस की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कहा कि क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी शो में ज्यादा ठीक लगते हैं. सिद्धू ने पंजाब में एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. अमरिंदर सिंह ने तरणतारण जिले में खादूर साहिब में कहा, “उन्हें (सिद्धू को) अब निश्चित रूप से महसूस हो गया होगा कि वह राजनीति के साथ बाकी किसी जगह के बजाय कॉमेडी शो में ज्यादा ठीक लगते हैं.”

उन्होंने कहा कि वह हमेशा से पुरजोर तरीके से कहते रहे थे कि सिद्धू शायद ही एक भरोसेमंद और उपयोगी राजनीतिक पार्टी का गठन कर सकें और सिद्धू ने उनकी इस धारणा की पक्का कर दिया है. सिंह खादूर सहिब में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. सिद्धू ने पिछले 14 सितंबर को बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) से इस्तीफा दिया और कहा कि उनके लिए यह एक तकलीफदेह फैसला है.

आप (आम आदमी पार्टी) में शामिल होने की अटकलों पर लगाम लगाते हुए सिद्धू ने आठ सितंबर को औपचारिक तौर पर नए राजनीतिक मोर्चे ‘आवाज-ए-पंजाब’ के गठन की घोषणा की और कहा कि उनकी लड़ाई का सीस्टम उन नेताओं के खिलाफ है जिन्होंने पंजाब को बर्बाद किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here