“द कपिल शर्मा शो” करते रहनें की बात पर अब सिद्धु की पत्नी उनके सपोर्ट में उतर आयी है। विपक्षी दलों की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने जवाब दिया है.
नवजोत कौर ने फेसबुक पर लिखा है, ऐसा कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह अपनी जीविका टीवी से कमाते हैं. जब मैं विधायक थी तो मेरे घर का बिजली का बिल और मेहमानों के लिए चाय का खर्चा उससे ज्यादा आता था. हमारे पास टीवी के सिवाय कोई बिजनेस या आय का कोई स्रोत नहीं है. वे (नवजोत सिद्धू) आईपीएल में कमेंट्री करीब 80 फीसदी छोड़े हैं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के 2 शोज की शूटिंग पूरे हफ्ते में सिर्फ 5 घंटे होती है, वो भी ज्यादातर शनिवार के दिन. मुझे लगता है कि वह सामाजिक रूप से असक्रिय शख्स से लिए कम समय है.’
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है कि नवजोत सिद्धू को टीवी शो में काम करना चाहिए या नहीं इस पर वह एडवोकेट जनरल की राय मांगेंगे. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि संविधान की इस बारे में क्या राय है, हम अपने वकील से पूछेंगे कि मंत्री रहकर क्या कोई अलग से काम कर सकता है, जो वो करना चाहता हो. तभी इस पर फैसला लिया जाएगा.