
सितारगंज विधानसभा अंतर्गत दो कन्या इंटर कालेज जिसमें एक शक्तिफार्म और दूसरा नगर में स्थित है दोनों विद्यालयों को विधायक सौरभ बहुगुणा ने राज्य स्थापना दिवस पर गोद लिया और विद्यालयों में जाकर विद्यालय प्रबधकों और छात्राओं के बिच पहुंचकर विद्यालयों को गोद लेने की घोषणा की। जिसपर विद्यालय प्रबधकों द्वारा विधायक सौरभ बहुगुणा का आभार जताते हुए धन्यवाद किया। विधायक बहुगुणा का कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ। और इस सपने को साकार करने और बेटियों को अच्छी शिक्षा मिल सके और सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की सही व्यवस्था हो सके इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए। इसी के चलते इस बार उन्होंने दो कन्या इंटर कालजों को गोद लिया है और 25-25 लाख रुपये विधायक निधि इनपर खर्च की जायेगी ताकि हमारी बहने बेटिया सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय गोद लेने का यही मकसद है कि विद्यालयों में मुलभुत सुविधाओ की जो कमी है जैसे बैठने के लिए कुर्सियां ‘पंखे ‘किताबे और भवनों की दशा को हम सही करा सके ताकि हमारी बहने उनमें अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें यही उनका प्रयास रहेगा।