सितारगंज विधानसभा में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

उधम सिंह नगर/सितारगंज – सितारगंज क्षेत्र में ग्राम पंचायत के होने वाले चुनाव के चलते क्षेत्र की ग्रामसभाओं से प्रत्याशियों ने आज सितारगंज ब्लॉक में सहायक निर्वाचन अधिकारी के एस सामंत के समक्ष नामांकन (पर्चा) दाखिल किया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी सामंत ने बताया की ग्राम सभा कुंवरपुर सिसईयां से 6 ग्राम सभा बैकुंठपुर से 2 और ग्राम सभा सिसौना से 2 प्रत्याशियों ने नामंकन किया है। वहीँ कुंवरपुर सिसईयां के पूर्व प्रधान राईसुद्दीन अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ ब्लॉक आकर सहायक निर्वाचन अधिकारी के एस सामंत के समक्ष परचा दाखिल किया।

रईसुद्दीन ने कहा की जनता का भरपूर सहयोग उनके साथ है और पिछली बार की तरह इस बार भी वह जनता के आशीर्वाद के साथ जीत हासिल कर दोबारा ग्राम सिसईयां के प्रधान पद पर अपना कब्ज़ा बनाये रखेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here